Gallery
हम भरस्टाचार के सख्त खिलाफ है।
हम समाज के
कमजोर लोगो के हक़ के लिए लड़ते है
ये संस्था आपकी अपनी आवाज़ है।

मानवाधिकार अपराध नियंत्रण, सामाजिक न्याय परिषद के टीम द्वारा दिनांक 15 Sept 2023, शुक्रबार को बिहार जिले के मुजफ्फरपुर एवं शिवहर जिले के दोनों नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर आरोपियों के तरफ से मिल रही थी धमकी, जिस वजह से Hrccsjc टीम ने मामला को गंभीरता से लेते हुए दोनों पीड़ित एवं उनके परिजन को रेसकेउ कर ग्राउंड पर काउंसलिंग किया और सरकार तक उनकी आवाज़ को पहुंचाई, एवं लीगल एक्शन लेते हुए संस्था द्वारा पीड़ित को मदद कर रही है, जिसे न्याय मिले।